
सोमवार की देर शाम थाना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकपुरा शाला से क्षेत्र में बकरी चराने गये 8 बच्चों ने पेड़ पर लगे फल को खाने वाला फल समझकर पेड़ पर लगे हुए फल का सेवन कर लिया। वही जब बच्चे शाम को घर पहुँचे तो बच्चों को पेट दर्द के साथ व उल्टीयां होने लगी बच्चों ने परिवारीजनों को बताया कि सभी बच्चों ने एक फल खाया था। जिसके बाद बच्चों को डॉक्टर के पास ले जाया गया साथ ही उस फल को परिजन डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जिससे सभी बच्चों की तबियत बिगड़ी थी
अंशिका शाम को बकरी चराने गए थे, वही किसी पेड़ पर बादाम की तरह दिखने वाले फल को बच्चों ने तोड़कर खा लिया जब बच्चे शाम को घर पहुंचे तो उन सभी को अचानक पेट दर्द, उल्टी होने लगी जिससे हम सभी लोग डर गए। बच्चों से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि एक फल खाया था जिसके बाद सभी बच्चों को मौहल्ले के डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिए है लेकिन अभी भी उल्टी हो रही है