इटावा
इटावा:युवती को आई लव यू बोलने और अश्लील कमेंट करने से रोकने पर मनचले ने लड़की के परिजनों पर किया जानलेवा हमला
इटावा में युवती को आई लव यू बोलने और अश्लील कमेंट करने से रोकने पर मनचले ने लड़की के परिजनों पर जानलेवा हमला करते हुए पिस्टल से फायर किया। फायरिंग करते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

इटावा में युवती को आई लव यू बोलने और अश्लील कमेंट करने से रोकने पर मनचले ने लड़की के परिजनों पर जानलेवा हमला करते हुए पिस्टल से फायर किया। फायरिंग करते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य दो आरोपीयों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है। पीड़ित भाई ने बताया कि बगल के मौहल्ले के दबंग आरोपी बीते मंगलवार की शाम को नशे की हालत में मेरे घर के दरवाजे पर खड़ी छोटी बहन से अश्लील छींटाकसी करते हुए आई लव यू बोलने लगे इस बात की शिकायत मेरे घर वालों के द्वारा आरोपी के घर जाकर की जिससे गुस्से में आकार मंगलवार की सुबह मुझे आरोपी ने घेर कर मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी उसके बाद मैने भी उसके थप्पड़ मार दिया। जिससे गुस्सा होकर वह थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ आकर जानलेवा फायर कर दिया और मेरे दाऊ के छाती पर असलाह रखकर गोली मारने की भी धमकी दी। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। रिपोर्ट :मनोज कुमार इटावा