चेहरे की मासूमियत और खूबसूरत इतनी कि उसे शब्दों में पिरोया ना सके.. ऐसी थीं फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti). दिव्या भारती की मौत को भले ही 30 साल हो गए हैं. लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आजतक सुलझ नहीं पाई है और केस को हादसा समझकर कई सालों बाद बंद कर दिया गया. 5 अप्रैल ही, वो तारीख है जिस दिन दिव्या भारती ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
घर में हुई थी पार्टी
खबरों की मानें तो उस दिन फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति भी घर पर थे. तीनों ने मिलकर ड्रिंक की. उस दिन इन तीनों के अलावा घर पर दिव्या भारती की मेड थी.
बालकनी से गिरी थीं नीचे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिव्या अचानक उठीं और नशे की हालत में उस खिड़की के पास जाकर बैठ गईं जिस पर ग्रिल नहीं लगी थीं. एक्ट्रेस का अचानक पैर फिसला और वो सीधे बिल्डिंग से नीचे गिर गई थीं. एक्ट्रेस को आनन-फानन में कूपर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर चोट की वजह से एक्ट्रेस की जान डॉक्टर बचा नहीं सके
कई लोगों पर लगे आरोप
दिव्या भारती की जिस वक्त मौत हुई थी वो महज 19 साल की थीं. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर कई आरोप लगे. लेकिन अभी तक किसी को ये पता नहीं चल पाया कि एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई.