
चंबल के बीहड में नदी किनारे बसे बाह के गुढा गांव में खांसी के संक्रमण ने बच्चों की नींद उडा दी है। दिन रात खांसते-खांसते बीत रहा है। खांसी की बजह से न सो पा रहे और ना ही पढ पा रहे।शिक्षिका अनुराधा ने बताया कि खांसी की बजह से बच्चे परेशान हैं। 4-5 दिन से खांसी की बजह से कई बच्चे पढने के लिए नहीं आ रहे। । 100 से ज्यादा बच्चे संक्रमण की चपेट में हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी बाह के अधीक्षक डॉ जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि सर्दी के चलते बच्चों में खांसी, जुकाम की शिकायत है। शुक्रवार को गांव में टीम भेजकर संक्रमित बच्चों का परीक्षण और उपचार कराएंगे।
रिपोर्ट – अलख दुबे