जालौन
जालौन में कोतवाली में विदाई समारोह का आयोजन स्थानांतरण हुए कोतवाल बलिराज शाही को दी विदाई
कोंच की जनता ने मेरा भरपूर सहयोग किया-बलिराज शाही

कोंच के लोगो ने जो भरपूर सहयोग किया वह कभी नहीं भूल पायेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी ने कहा की पुलिस की नौकरी में यह प्रक्रिया सब के साथ होती है उन्होंने बलिराज शाही के कार्यकाल की तारीफ़ करते हुये कहा की उनका संचालन अच्छा रहा और जो जिम्मेदारी निभाई वह तारीफ़ के काबिल है उन्होंने कहा की बलिराज शाही जहां भी रहे मस्त रहे व्यस्त रहे इससे पूर्व सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी, इंस्पेक्टर बारेलाल आजाद, दरोगा सर्वेश कुमार यादव, नरेंद्र सिँह, मंसुर अंसारी, सचिन शुक्ला, विवेक यादव लाल बहादुर यादव राज कुमार सिँह दीवान आदि स्टाफ ने उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर विकास पटेल,रवि गौतम प्रधान, संजय अग्रवाल दतिया वाले, देशराज ठेकेदार , पत्रकार रमेश तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर -रविकांत द्विवेदी