Etawah News – छप्पर में आग लगने से किसान का जलता रहा आशियाना, दर्जनों मवेशियों की जलकर हुई मौत
जिलाधिकारी सहित एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने लिया घटना का जायजा

इटावा के ग्राम बराखेड़ा में पुरन सिंह के देर रात छप्पर में आग लगने से दर्जनों मंवेशी बुरी तरह जल कर मर गए…….. आग लगने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। …… लेकिन तब तक 12 बकरियो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी……. सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची जिसके चलते गरीब किसान का आशियाना रात भर जलता रहा
हद तो तब हुई जब दमकल विभाग की गाड़ी भी नही पहुंची…… और ग्रामीण रातभर आग पर काबू पाने का प्रयास करते है…….. सुबह होने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया……. तब जा कर उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर जिलाधिकारी सहित एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने घटना का जायजा लिया। …… वही एसएसपी जय प्रकाश ने बताया कि चिकित्सकों की टीम निरीक्षण कर रही है……. मृत पशुओं का पंचनामा भर कार्रवाई की जा रही है और घायल पशुओं का उपचार कराया जा रहा है…….. ग्रामीण के नुकसान की भरपाई के लिए लेखपाल द्वारा निरीक्षण भी कराया जा रहा है…….