फर्रुखाबाद-झारखंड सरकार के खिलाफ जैन समाज का फूटा गुस्सा
सैकड़ों की संख्या में जैन धर्मियों ने फतेहगढ़ वर्कशॉप से कलेक्ट्रेट तक किया पैदल मार्च

कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, झारखंड मुख्यमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दिए ज्ञापन में 20 जैन तीर्थकारों और अनंत संतो की मोक्ष स्थली पारसनाथ पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने का किया विरोध
जैन धर्मावलंबियों का आरोप पारसनाथ पर्वत राज तीर्थ स्थल को बिना जैन समाज की।सहमति के झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित कर किया
पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद पारसनाथ पर्वत राज और मधुबन में होटल व रेस्टोरेंट खुलेंगे और मांस मदिरा की बिक्री होने से पवित्रता भंग होगी
जैन धर्म के लोग पवित्र तीर्थ स्थल की नंगे पैर करते हैं परिक्रमा, जैन धर्मों के लिए विशेष महत्व रखता है पवित्र तीर्थ स्थल
जैन धर्म के लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पर्वत पर जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण हो
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सीआरपीएफ की पोस्ट स्थापित की जाए
रिपोर्टर:-अभय ठाकुर