फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद में गैस टैंकर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई…..बताया जा रहा है गैस टैंकर में कई टन गैस भरी हुई थी जिसमे लीकेज के बाद आग लग गई……मथुरा से फर्रूखाबाद गैसिंगपुर गैस प्लांट में आ रहे गैस टैंकर में करीब एक घंटे तक आग लगी रही……..जिसके चलते आस-पास के इलाके को भी खाली कराया गया ताकि कोई हादसा न हो सके…….सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह टैंकर में लगी आग को बुझाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली…………
Related Articles
Check Also
Close - संतकबीरनगर में नानी-नतनी की जलने से मौतSeptember 16, 2022