फर्रुखाबाद-बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी के घर से 32 लाख रुपए की हुई चोरी, मचा हड़कंप
बेटी व भतीजी की शादी के लिए घर में व्यापारी ने रखे थे रुपए, आज वरीक्षा करने जा रहा था व्यापारी

बेटी व भतीजी की शादी के लिए घर में व्यापारी ने रखे थे रुपए, आज वरीक्षा करने जा रहा था व्यापारी
मोहल्ला सातनपुर कोटा निवासी अवधेश शाक्य की आईटीआई सातनपुर मार्ग पर है बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान
दुकान के पीछे बने घर में ही पूरे परिवार के साथ रहते हैं व्यापारी अवधेश शाक्य
रात करीब 2:30 बजे जब उठे तो उन्हें नीचे दुकान के पास के कमरे का गेट खुला दिखाई दिया
जब उन्होंने नीचे जाकर कमरे में देखा तो वह दंग रह गए उनकी अलमारी व तखत के नीचे रखे करीब ₹3200000 गायब थे
जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी
सूचना के बाद दो सिपाही पहुंचे तो उनसे व्यापारी के परीजनों का विवाद हो गया
गुस्साए व्यापारियों के परिजनों ने सातनपुर मंडी आईटीआई चौराहा रोड पर जाम लगाने का किया प्रयास
घटना की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
शहर कोतवाल ने पीड़ित व्यापारी से घटना के संबंध में ली जानकारी, मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने साक्ष्य किए संकलित