जनपद जालौन के एक गांव में उस समय हड़कंप मच जब ग्रामीण रात के समय अपने अपने घरों में सो रहे थे तभी गांव में अज्ञात कारणों से दो घरो में आग लग गई और घर का सामान सहित नगदी जलकर राख हो गयी।आग बुझाते समय एक युवक बुरी तरह झुलसा। जिससे चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट हुए है।
घटना नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी में शनिवार की देर रात्रि की है,अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में आग लग गई,जिससे गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने हैंडपंपों व समरसेविल से घण्टो के बाद आग पर काबू पाया है। वही घर गृहस्थी सहित नगदी जलकर खाक हो गई। मकान मालिक श्याम सुंदर का गृहस्थी का लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।वही पड़ोसी हेमंत कुमार के पशुबाड़े में भी आग लग गई जिससे गाय बुरी तरह झुलस गई और भूसा जलकर खाक हो गया।
कनासी में लगी भीषण आग, गृहस्थी सहित नगदी हुई जलकर खाक

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment