मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी फिल्म भेड़िया’,11वें दिन का कलेक्शन,जानिये ?
बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष कर रही है।

बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष कर रही है। बता दें कि दृश्यम 2 की सफलता के बीच कहीं न कहीं फिल्म ‘भेड़िया’ गुम होकर रह गई है,वहीँ आलम ये रहा कि फिल्म रिलीज के 11 दिन बाद भी अपने बजट के अनुसार कलेक्शन नहीं कर सकी है।चलिए जानते हैं कि डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म ‘भेड़िया’ ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.वरुण धवन के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है। वरुण की ‘भेड़िया’ से पहले इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ भी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी। वहीँ ऐसे में अब फिल्म ‘भेड़िया’ भी उसी राह पर चलती दिख रही है।देखा जाए तो ‘भेड़िया’ के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकलीन की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक की ‘भेड़िया’ रिलीज के 11वें दिन महज 1.60 करोड़ का कारोबार ही कर सकी है।जो कि वरुण धवन के स्टारडम के हिसाब से बेहद कम है.आपको बता दें कि रिलीज के पहले दिन से ही ‘भेड़िया’ को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल सकी है. जहां ट्रेड एनालिस्ट ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि ‘भेड़िया’ ओपनिंग डे पर कम से कम 10 करोड़ का बिजनेस करेगी। एक्टर वरुण धवन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ का कारोबार ही कर सकी है, ऐसे में अब 11 दिन बाद ‘भेड़िया’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53.67 करोड़ तक पहुंच गया है।आपको बता दें कि फिल्म ‘भेड़िया’ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो हर किसी ने इस फिल्म की काफी तारीफ की थी और फिल्म में वीएफएक्स के साथ-साथ, स्टोरी, स्टार कास्ट की एक्टिंग की भी काफी सराहना की गई थी,लेकिन रिलीज के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरे हाल ने पूरी तस्वीर साफ कर दी है।