कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परासनी में अज्ञात कारणों के चलते आज एक घर में आग लग गयी। आग लगने से लाखों का घर मे रखा सामान जलकर हुआ खाक। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू ,वही आग में रखी मोटरसाइकिल एवं गायों के दो बछड़े भी चलकर मर गए एवं खाने- पीने का सामान एवं कपड़े आदि सभी जलकर हो गए राख। गृहस्वामी जयनारायण उर्फ पप्पू पुत्र धनीराम ने बताया कि मेरे घर में सभी लोग घर के बाहर खेतों पर काम करने के लिए गए हुए थे। तभी अचानक घर में आग लग गई और घर में रखकर खाने-पीने एवं लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जिसमें बाइक यूपी 92 F 8325 भी जलकर खाक हो गई और गायों के दो बछड़े भी जलकर मर गए है, वही गरीब खेती किसानी का काम करके अपना पेट और परिवार पालता था किसान के 3 बच्चे हैं।