औरैया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मुर्गी फार्म में 4 हजार मुर्गी के बच्चों की जल कर मौत
औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव खजुआ गड़िया में एक किसान अपने खेतों पर मुर्गी फार्म बनाये था

बिजली केबिल में हुई सार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से मुर्गी फॉर्म में अचानक आग लग गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिसमें मुर्गी के 4 हजार बच्चे जलकर मर गये। वीओ – आपको बता दें कि फफूंद थाना क्षेत्र के गांव खजुआ गड़िया निवासी गणेश शंकर पुत्र रमाकांत का गांव के बाहर खेतों पर मुर्गी फार्म बना है जिसमें 4 हजार बच्चे थे।मुर्गी फार्म में अचानक बिजली के केबल से फाल्ट हो गया जिससे चिनगारी निकलने से वहां रखे पुआल में आग लगी जिससे मुर्गी फार्म में भी आग लग गई। आग की लपटें देख जब गांव के लोग पहुंचे तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बुझा पाए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा पाया लेकिन तब तक मुर्गी के चार हजार बच्चे जल कर मर गये। ग्राम प्रधान अरविंद दोहरे ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसान को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।