उत्तर प्रदेश के भदोही में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। भदोही के गोपीगंज नगर के सदर महाल में बर्तन की एक बड़ी दुकान (के के ट्रेडर्स) में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी, फिर वहां रखा सिलेंडर भी फट गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर जुटे नगर के लोग अपने संसाधन से आग बुझाने में जुट गए।
बताते चलें कि सदर मोहल्ला निवासी कोमल अवधिया बर्तन व्यापारी का आवास व दुकान एक मकान में ही है। सुबह लगभग 9:00 बजे के करीब घर के अंदर से तेज धुंआ निकलना प्रारंभ हो गया। परिजनों ने आग देखकर हड़बड़ाहट में शोर शराबा मचाया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने शटर को तोड़कर घर में रह रहे सभी लोगों को घर के बाहर निकाला गया।
आग किन कारणों से लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। घर के अंदर से तेज धमाके की भी आवाज आने की बात कही जा रही है। सम्भवतः किचन में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। वहीं पुलिस टीम मौके पर मौजूद होकर दमकल कर्मियों को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।