सम्भल में जिला अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने से जिला अस्पताल में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जिला अस्पताल के टॉप फ्लोर पर आग लगने से जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया आप की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल का जायजा लिया। आग लगने से जिला अस्पताल में कोई जनहानि नहीं हुई है।
सम्भल के जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल मच गया जिस वक्त जिला अस्पताल के टॉप फ्लोर पर आग लग गई। गनीमत रही कि जिला अस्पताल के टॉप फ्लोर पर कोई मरीज भर्ती नहीं था। थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया। । इस दौरान जिला अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने यशोदा चौराहे व शंकर कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक को रोक दिया। जिला अस्पताल में आग की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है मगर कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
बाईट – आलोक कुमार जायसवाल, एएसपी सम्भल