फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में निजी बस के यात्रियों का बस में टिकट को लेकर विवाद होने पर बस के चालक और परिचालक ने यात्रियों से मारपीट की कोशिश की …. सूचना पर एआरटीओ ने बस को टूंडला टोल टैक्स पर पकड़कर चालक को थाना शिकोहाबाद पुलिस के हवाले कर दिया…..बस को रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा करवा दिया है…..यात्रियों को दो रोडवेज बसों की सहायता से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया …..
बताया जा रहा है कि एक निजी बस जयपुर से 84 सवारी भरकर बेबर के लिए जा रही थी….. बस के परिचालक ने 84 यात्रियों के टिकट न काटकर केवल 42 यात्रियों के टिकट काटे…… इसी बात को लेकर यात्रियों का चालक और परिचालक से विवाद हो गया…..आरोप है कि बस के चालक शैलेन्द्र और परिचालक धीरज ने यात्रियों को रॉड लेकर मारपीट की कोशिश की…….जिससे यात्रियों में हड़कम मच गया……यात्रियों ने घटना की सूचना एआरटीओ राजेश कर्दम को दी….सूचना पर टोलटैक्स टूंडला पर बस को पकड़ लिया गया…..जिसके बाद बस के चालक और परिचालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है…..
बाइट- धीरज, परिचालक