फिरोजबाद के शिकोहाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अपने बहनोई के भाई पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है……….जब इसकी जानकारी युवक के परिवारीजनों को हुई तो बड़ी संख्या में महिलाएं थाने पहुंची…….और प्रभारी निरीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की………..
16 तारीख को युवक की पत्नी के भाई ने थाने में तहरीर दी, जिसमें उसने अपनी 10 वर्षी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप युवक के छोटे भाई पर लगाया………पुलिस ने युवक की तहरीर पर बिना जांच किए उसकी बहिन के देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है……..जब इसकी जानकारी युवक के परिवार के लोगों को हुई तो फिरोजाबाद से एक दर्जन से अधिक महिलाएं थाने पहुंची…….और प्रभारी निरीक्षक को झूठा मुकदमा लिखाये जाने के बारे में जानकारी दी………इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी थी………उस आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है……..मामले की जांच की जा रही है……..जांच में जो होगा, उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी……….
बाइट- प्रभा देवी