फिरोजबाद के शिकोहाबाद के ग्राम पंचायत असुआ के उचित दर विक्रेता द्वारा राशन की कालाबाजारी करने तथा उपभोक्ताओं को कम राशन दिए जाने की शिकायत मिली थी……..जांच में शिकायत सही मिलेन पर खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने थाने में तहरीर दी है………पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है……… ग्राम पंचायत असुआ के कोटेदार गिरेंद्र सिंह द्वारा राशन कार्ड में यूनिट के अनुसार मिलने वाले राशन के स्थान पर कम राशन दिए जाने की शिकायत पवन यादव ने की थी……….शिकायत में कोटेदार पर कम राशन देने आरोप लगाया था……..शिकायत पर जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक सुनील सिंह तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से जांच की………पूर्ति निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि स्टाक में अनियमितता पाये जाने पर डीएम के अनुमोदन पर उचित दर विक्रेता के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है बाइट- सुनील सिंह पूर्ति निरीक्षक
Related Articles
Check Also
Close - संतकबीरनगर में नानी-नतनी की जलने से मौतSeptember 16, 2022