ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
विद्या बालन और कियारा नहीं थीं ‘मंजूलिका’ के लिए पहली पसंद
इन दिनों कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म ने पहले ही दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं, अब जल्द ही यह हॉरर कॉमेडी 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है। यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है। इस फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘भूल भुलैया’ और ‘भूल भुलैया 2’ में मंजुलिका का किरदार निभाने के लिए विद्या और कियारा पहली पसंद नहीं थीं।

ऐश्वर्या राय रिपोर्ट्स की मानें तो ‘भूल भुलैया’ में अवनी का किरदार सबसे पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर किया गया था। लेकिन अभिनेत्री ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। उनका कहना था कि वह हॉन्टेड रोल नहीं करना चाहती हैं
रानी मुखर्जी ऐश्वर्या राय के बाद रानी मुखर्जी के पास अवनी का किरदार निभाने का ऑफर गया था, लेकिन रानी ने भी मना कर दिया।