औरैया
औरैया सहार थानाक्षेत्र में परिवारिक लड़ाई मे पाँच लोग घायल
औरैया के सहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंण्डपुर मे रात आठ बजे हुई मारपीट में भुतपूर्व सौनिक व सौनिक सहित पाँच लोग बुरी तरह से घायल हो गए ।

आपसी विवाद मे हुई लड़ाई के दौर गोली चल गई जिसकी सूचना पाकर पुलिस सहार थाना, बेला थाना, बिधूना कोतवाली, सी ओ बिधूना, एस पी औरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार पहुची दोनो तरफ से घायल लोगो मे एक तरफ पुर्वा सौनिक रामेश सिंह ( राजा सिंह ) पुत्र रामसेवक दुसरी तरफ विनय कुमार पुत्र रामसेवक, निशा पत्नी विनय कुमार, सुखदेवी पत्नी रामस्वरूप, राजीव पुत्र रामस्वरूप ऩिवासी ग्राम पण्डपुर थाना सहार घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया । वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।