फिरोजाबाद
फिरोजाबाद में कोहरे के कहर बदस्तूर जारी
फिरोजाबाद में कड़कड़ाती ठंड में नगर निगम की उदासीनता लोगों पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि न ही तो कहीं गैस हीटर नजर आ रहे हैं और ना ही अलाव की व्यवस्था की गई है।

फिरोजाबाद में कड़कड़ाती ठंड में नगर निगम की उदासीनता लोगों पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि न ही तो कहीं गैस हीटर नजर आ रहे हैं और ना ही अलाव की व्यवस्था की गई है। रात के समय में लोग कूड़ा जलाकर सर्दी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में एक भी व्यक्ति बाहर खुले में नहीं सोना चाहिए। इसके साथ ही लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था भी की जाए जिससे लोग हाथ सेक कर सर्दी को दूर भगा सकें। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। आलम यह है कि शहर में ना तो कहीं गैस हीटर नजर आ रहे हैं और ना ही अलाव की व्यवस्था कहीं की गई है। जब वास्तविक पड़ताल की गई तो रात्रि के 3:00 बजे करीब लोग कूड़ा जलाकर हाथ सेकते हुए नजर आए। लोगों से जब पूछा गया कि नगर निगम द्वारा यहां पर ठंड दूर करने के क्या उपाय किए गए हैं तो लोगों ने साफ रूप से स्पष्ट कर दिया कि नगर निगम द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। वह स्वयं द्वारा ही कूड़ा करकट एकत्रित कर ठंड को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। रिपोर्ट -मुकेश बघेल