सम्भल में 27 साल बाद फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
सम्भल में सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ एसडीएम सम्भल के कर कमलों द्वारा किया गया

जिसमें यूपी की आठ टीमें भाग लेकर आयोजन को भव्य बनायेगी।
वीओ – आशू मैमोरियल ऑल यूपी फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हिन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एसडीएम द्वारा किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन एसडीएम ने फीता काट कर एवं फुटबॉल कीक कर किया। उद्घाटन का पहला मैच मुरादाबाद बनाम चंदौसी के बीच खेला गया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।टूर्नामेंट के आयोजन होने से क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा।
बाईट – विनय कुमार मिश्रा, सदर एसडीएम सम्भल