
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अगुवाई में नरुइया गांव पहुंचे सपा डेलीगेशन ने मृतक के परिवार से मिल संवेदना व्यक्त की। पूर्व मंत्री ने मृतक के परिजनों को 2 लाख की चेक दी । जिसे लेने से पहले परिजनों ने इनकार कर दिया। बाद में नेताओ के समझाने के बाद परिजनों ने आर्थिक सहायता ली । परिजनों ने हत्यारो की मदद न करने की सपा डेलिगेशन से गुहार लगाई । पूर्व मंत्री ने सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और विधवा को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। बाद में सपा कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुये स्वामी प्राद मौर्य ने भाजपा नेताओं और सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला किया।