देशब्रेकिंग न्यूज़
सम्भल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
मामला हत्या जैसा दिखाई दे रहा है पुलिस ने शव को पीएम को भेजा है।

पूरा मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर का है जहां एक पेड़ से फांसी से लटका शव मिला है एक ओर जहां उसकी गर्दन में फंदा पड़ा है दूसरी ओर शव खेत में टांड़ पर बैठा हुआ है.
गांव के तमाम लोग हाथ उठाकर इस गांव के पुलिस के चौकीदार पटवारी घर पर बाहर से लड़कियां महिलाएं बुलाकर वैश्यावृति का आरोप लगा रहे हैं आरोप के अनुसार युवक करीब आठ दिन से चौकीदार के घर में एक महिला के साथ रह रहा था। इस दौरान झगड़ा हुआ है, वैश्यावृति के चक्कर में ही मारा गया था और शव को लाकर खेत में लटकाने का आरोप है। वहीं पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मौत की वजह जानने की कोशिश शुरु कर दी है। वहीं सीओ का कहना है कि वैश्यावृति के आरोप की भी जांच की जाएगी।
बाइट – देवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ
बाइट – ग्रामीणजन
बाइट – मुकेश