देशब्रेकिंग न्यूज़
अलीगढ़ में महिला को नौकरी लगवाने के नाम पर ₹30000 की ठगी
अलीगढ़ खैर कस्बा उपाध्याय मोहल्ला निवासी महिला सुंदरी ने कोतवाली पुलिस को नामदर्ज युवक के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

अलीगढ़ खैर कस्बा उपाध्याय मोहल्ला निवासी महिला सुंदरी ने कोतवाली पुलिस को नामदर्ज युवक के विरुद्ध तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
महिला सुंदरी की मुलाकात तीन साल पहले चमन नगरिया के एक महिला से हुई उसने कहा कि मेरे पति सरकारी विभागों में नौकरी लगवाते हैं। पीड़ित सुंदरी के द्वारा मुलाकात की गई तो उससे तीस हजार रूपये की मांग की।
महिला ने धीरे धीरे कर पांच बार में चमन नगरिया के एक व्यक्ति को रूपये दे दिये। कई महीनों बाद भी जब महिला की नौकरी नहीं लगी तो उसके द्वारा दिए रुपए की मांग की गई। तो आरोपी युवक के द्वारा महिला के साथ गाली-गलौच की घटना कर डाली। पीड़ित महिला के द्वारा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।
बाइट -पीड़ित महिला सुंदरी मोहल्ला उपाध्याय खैर
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव