मनोरंजन
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में फ्री में काम करेंगे दोस्त सलमान खान, ठुकराया करोड़ों का ऑफर!
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।जी हाँ साल 2023 में सलमान खान 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बॉक्स ऑफिस को हिलाने वाले है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।जी हाँ साल 2023 में सलमान खान ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बॉक्स ऑफिस को हिलाने वाले है।इसके साथ ही सलमान खान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो करने वाले है इसी बीच अब सलमान खान और फिल्म ‘पठान’ से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।वहीं फिल्म पठान की रिलीज से पहले सलमान खान की फीस चर्चा में आ गई है सलमान की फीस से जुड़ी जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।आखिर सलमान खान फिल्म पठान के लिए कितनी फीस ले रहे हैं।चलिए जानते हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आ गई हैं।कभी इस फिल्म पर गाना कॉपी करने का आरोप लग रहा है, तो कभी फिल्म के गाने में पहने कपड़े को लेकर विवाद हो रहा है।वहीँ अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया, जो सलमान खान की फीस से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली है।जी हाँ उन्होंने फीस के लिए मेकर्स को मना कर दिया है।आपको बता दें कि सलमान खान फिल्म पठान में कैमियो करने वाले है। गौरतलब है कि सलमान खान पहले भी कई फिल्मों में फ्री में काम कर चुके हैं। सलमान खान ने अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ को लेकर कोई फीस नहीं ली थी।रिपोर्ट्स के अनुसार ‘प्रेम रतन धन पायो’ के रोल के लिए भी सलमान खान ने फीस नहीं ली थी।बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्म ‘गॉडफादर’ में भी सलमान खान ने फ्री में काम किया था।