उत्तर प्रदेशकन्नौज
कन्नौज में खुले आम सजती है जुआरियों की फड़,जुंआ खेलते वीडियो हुआ वायरल
यूपी के कन्नौज जिले में खुलेआम जुआरियों का अड्डे देखे जा सकते है इसके बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नही करती दिखती है,जिससे जुआरियों के हौसले बुलंद है।

ताजा मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है,जिसका एक वीडियो खुलेआम जुआरियों का जुआं खेलते हुए वायरल हो रहा है। जहां दूरदराज क्षेत्रों से आते जुआरी आकर जुआं खेलते है। इस बात से स्थानीय पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है।, रोजाना तांश के पत्ते पर लाखों का हेरफेर होता है,प्रतिदिन गांव में 30 से 40 लाख रुपए का जुआं होता है। जुआरी थोड़े पैसे लगाकर ज्यादा पैसे कमाने का युवकों को लालच देते है।,ज्यादा पैसे जीत जाने के लालच से युवाओं का भविष्य भी चौपट हो रहा है। इस कारण, गांव वाले भी डर और दहशत में रहते है।यह वायरल वीडियो तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सूजन सराय के पास कपूरा पुर ईसन नदी पुल के पास का है। कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट