गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में गम्भीर हादसा हुआ है।बताया जा रहा है कि लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग और डाले जा रहे लेंटर का हिस्सा गिरने से नीचे काम कर रहे कई मजदूर दब गये।जानकारी के अनुसार शटरिंग के सामान सहित लेंटर के सरियों का जाल भी अचानक तेज़ आवाज के साथ भरभरा कर नीचे आ गिरा।वहीं नीचे गिरे लेंटर और सेटरिंग के सामान के नीचे यहां काम कर रहे कई मजदूर दब गये, जिससे यहां हड़कंप मच गया ।वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुची और यहां दबे मजदूरों को निकालने के लिए बचाव और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया ।फिलहाल यहां से कुल 10 मजदूरों को अब तक निकाला गया है,जिनमे से 2 मजदूरों की अब मौत हो गई है।
गाज़ियाबाद:निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग और डाले जा रहे लेंटर का हिस्सा अचानक गिरा, कई मजदूर दबे, 2 की मौत

Highlights
- गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में गम्भीर हादसा हुआ है।बताया जा रहा है कि लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग और डाले जा रहे लेंटर का हिस्सा गिरने से नीचे काम कर रहे कई मजदूर दब गये।जानकारी के अनुसार शटरिंग के सामान सहित लेंटर के सरियों का जाल भी अचानक तेज़ आवाज के साथ भरभरा कर नीचे आ गिरा।
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment