औरैया
औरैया में प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान
बीती रात घर में किसी के न होने से उसने प्रेमी को घर पर बुलाया था। जिसे घर में किराए पर रह रही एक लड़की ने देख लिया।

प्रेमी ने उस लड़की और मौसी की सास को जान से मारने की धमकी भी दी है। इटावा के थाना सिविल लाइन निवासी 18 वर्षीय एक लड़की थाने के पीछे निवासी अपने मौसा के घर रहकर बी. ए. की पढ़ाई पढ़ रही थी। मौसा दिल्ली में परिवार सहित रहते हैं।काजल की मौसी बीते दिन अपनी देवरानी की डिलीवरी होने के कारण दिल्ली चली गई थी। रविवार की रात लड़की ने पास के ही गांव के अपने प्रेमी को घर बुला लिया। जिसे घर आते देख किराये पर रह रही छात्रा ने देख लिया और बुजुर्ग सास को बताकर इस कमरे की कुंडी लगा दी। जिसमें लड़की अपने प्रेमी के साथ थी। पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्रा ने मकान मालकिन से फोन कर लड़की को वीडियो कॉल करने को कहा। इस बीच प्रेमी ने किसी तरह दरवाजा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।