
दिन -दहाडे गोली मारे जाने की खबर फैलते ही कस्बे मे सनसनी फैल गयी है। आपको बताते चलें कि नवाबगंज थानाध्यक्ष अन्तर्गत नवाबगंज कस्बे के कटी तिराहे पर कस्बे में स्थित टैक्स स्टैंड पर गाडियो के नम्बर लगाने को लेकर दो पक्षो मे रविवार को लगभग एक बजे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया की देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे को मार दी जिससे राहुल सिंह बल्लीपुर के कंधे व जबडे मे गोली जा धसी जिसके चलते उनको पहले उपचार के लिए प्राइवेट हास्पिटल लेकर लोग भागे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया, हमलावरो की संख्या तीन बताई जा रही है। सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच कर अपराधियो के तलाश में जुटी हुई है।वही दिन दहाडे गोली मारे जाने से नवाबगंज कस्बे मे सनसनी फैल गयी है