भारत विविधताओं का देश है, यहां अलग-अलग धर्मों और संस्कृति को मानने वाले लोग हैं….भारतवर्ष में सभी धर्मों के लोग आपस में मिलकर सारे त्योहारों को और कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और आपसी भाईचारे प्रेम एकता शांति की मिसाल पेश करते हैं…….
इसी क्रम में गोंडा जनपद विकासखंड नवाबगंज पटपड़गंज रोड स्थित हजरत लाल शहीद शाह बाबा का 49वां रोजा सालाना उर्स मुकद्दस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया……..पहले दिन तकरीरी प्रोग्राम हुआ जिसमें उलमाओं व शायरों ने अपना कलाम पेश किया………बाबा की दरगाह पर मत्था टेकने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे सर्वप्रथम कार्यक्रम का आगाज कटरा कुटी धाम महंत चिन्मयानंद जी महाराज ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया…….चिन्मयानंद महाराज जी को उर्स कमेटी के सदस्यों ने माला पहनाकर कौमी एकता की मिसाल पेश की……..दूसरे दिन जवाबी कव्वाली का शानदार प्रोग्राम हुआ कव्वाल शरीफ परवाज कानपुर एवं आलिया इंडियन दिल्ली से आए दोनों कव्वालियों ने रात भर एक से बढ़कर एक कव्वाली गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया……..