रायबरेली
रायबरेली में प्लाई फैक्ट्री में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिडौली के पास संचालित प्लाई फैक्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात आग लग ग

जानकारी के अनुसार जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के डिडौली में हाइवे सटी फैक्ट्री में डंडे व वाइपर बनाने का काम होता था।फैक्ट्री गांव के प्रधान के करीबी रिश्तेदार की बताई जा रही है।कल देर रात अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई।जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया।फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों ने जब आग को देखा तक वो वँहा से भाग कर बाहर निकले।इसी दौरान अग्निशमन विभाग को आग की सूचना मिली तो मौके पर फायर बिग्रेड की पांच गाड़िया आग बुझाने के लिए पहुची।लेकिन आग इतनी तेज थी कि कई घंटों तक उस पर काबू नही किया जा सका।इस दौरान फैक्ट्री में रखा हुआ लाखो का सामान जलकर राख हो गया।गनीमत ये रही कि आग आस पास के एरिया में फैल नही पाई नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।