विस्तार गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित आरोग्य मंदिर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति परिसर में सोमवार को नेपाली महिला ने खुदकुशी कर ली। शव बाथरूम में लगे शॉवर में तौलिया के बने फंदे से लटका मिला। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, नेपाल के नारनघाट निवासी लक्ष्मी भट्टराई (49) दस दिन पहले इलाज कराने शाहपुर इलाके के आरोग्य मंदिर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में आई थीं। साथ में भतीजा और दो बहनें भी थीं। यह सभी आरोग्य मंदिर के प्रथम तल पर कमरा नंबर 33 में रह रहे थे।
परिवार के लोगों ने बताया कि लक्ष्मी भट्टराई पहले अपने बेटा और बहू के साथ ऑस्ट्रेलिया रहती थीं। वह स्पोर्ट्स की अच्छी खिलाड़ी भी थीं। 10 दिन पहले ही वह ऑस्ट्रेलिया से भैरहवां आईं और फिर वहां से इलाज कराने गोरखपुर आरोग्य मंदिर आ गईं। परिजनों ने बताया कि वह कुछ महीने से वह डिप्रेशन में चल रहीं थीं।