गोरक्षनगरी को विकास के नए पंख लगाने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको अपना प्लांट लगाने जा रही है। वरुण बेवरेजेस की ओर से 1071.28 करोड़ रुपये का निवेश कर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में बाॅटलिंग प्लांट लगाया जाएगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 11000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
गीडा ने इसके लिए कंपनी को 50 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। इस पर कंपनी की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है। यह पेप्सिको का देश में दूसरा सबसे बड़ा प्लांट होगा। वहीं यह कंपनी का देश में 37वां और उत्तर प्रदेश में सातवां प्लांट होगा।
कंपनी के अधिशासी निदेशक एवं सीईओ कमलेश जैन ने बताया कि 60 एकड़ जमीन की मांग गीडा से की गई थी। गीडा ने 50 एकड़ जमीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारे में नरकटहा गांव में उपलब्ध कराई है। इस निवेश से प्रत्यक्ष्य रूप से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
वहीं अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10,000 लोग लाभाविंत होंगे। बताया कि पेप्सिको कंपनी के सभी बेवरेजेस उत्पाद इस प्लांट में तैयार किए जाएंगे। इस साल के अंत तक प्लांट पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। प्लांट में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक जैसे पेप्सी, सेवेन अप, माउंटेन ड्यू, मिरिंडा, ट्राॅपिकाना फ्रूट जूस, एक्वाफीना पानी आदि का उत्पादन करेगा। इसके साथ ही मिल्क बेस्ड ड्रिंक, वैल्यु एडेड डेयरी प्रोडक्ट, एवं ड्रिंक के लिए बोतल का उत्पादन किया जाएगा।