देवरिया पीडब्ल्यूडी का फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर जालसाजी करने वाले चाचा-भतीजे पर मंगलवार को खोराबार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने कैंपियरगंज के विशंभरपुर निवासी दुर्गेश यादव, अनिल यादव को आपराधिक साजिश, जालसाजी व धमकी देने की धाराओं का आरोपी बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर निवासी संदीप पासवान ने तहरीर में लिखा है कि नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी दुर्गेश यादव व उनका भतीजा अनिल यादव ने 2019 में सात लाख रुपये लिया। आरोपियों ने डाक द्वारा संदीप के घर नियुक्ति पत्र भिजवा दिया। नियुक्ति पत्र के अनुसार देवरिया जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग में ज्वाइन करना था।
संदीप नियुक्ति पत्र लेकर देवरिया में ज्वाइन करने गया तो वहां पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। संदीप ने आरोपियों से अपनी दी हुई रकम मांगी। कई बार हीलाहवाली के बाद आरोपी संदीप के घर आए और धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दिए और कहे की अपनी रकम भूल जाओ नहीं मिलेगा। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही।
जमीन के नाम पर जालसाजी के आरोपियों पर केस
सिक्टौर निवासी बृजेश यादव से जमीन के नाम पर जालसाजी का मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। आरोप है कि आरोपियों ने जमीन के नाम पर जालसाजी करने वालों ने उलटे ही नौकरी के नाम पर जालसाजी का केस बृजेश पर दर्ज करा दिया। फिलहाल, पुलिस जंगल अयोध्या प्रसाद निवासी राजू निषाद, भृगुनाथ निषाद पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।