देशफर्रुखाबादब्रेकिंग न्यूज़
फर्रुखाबाद के मिनी कुंभ की हुई भव्य शुरुआत, 31000 दीपों से जगमगाया गंगा का पावन तट
काशी से आए पांच आचार्य ने की मां गंगा की आरती, दीपों से लिखा गया मां गंगा आरती अपरा काशी

पांचाल घाट गंगा तट पर 6 जनवरी 2023 से 6 फरवरी 2023 तक 1 महीने तक चलेगा मेला श्री राम नगरिया प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया मेला का शुभारंभ मेला पंडाल में विधिवत हवन पूजन का हुआ आयोजन, स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ भी पहुंचे पांचाल घाट गंगा तट पर हुए भव्य दीपोत्सव में श्री श्री 1008 स्वामी देवनारायका चार्य बच्चा बाबा संत भी मौजूद रहे गंगा तट पर दीपोउत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का उमड़ा हुजूम डीएम सीडीओ एडीएम जनप्रतिनिधियों ने नाव से मां गंगा के धार में जाकर किया दीपदान डीएम ने सभी जनपद वासियों से मेले में पहुंचे की अपील की व व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग की भी अपील की वहीं दूसरी तरफ पंच दशनाम जूना अखाड़ा प्रमुख सत्य गिरी महाराज सहित सैकड़ों संतो ने अलग किया कार्यक्रम