उत्तर प्रदेश
जालौन के ग्राम घुसिया में जिन्दबाबा पर लगा भव्य दरबार
जालौन/कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम घुसिया में हिन्दू- मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में क्षेत्र भर में प्रसिद्ध जिन्दबाबा स्थल पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ दिन शुक्रवार को किया गया था।जिन्दबाबा स्थल पर क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं ने आकर मत्था टेका और अपनी अपनी मनौती पूर्ण होने की कामना की।

जालौन/कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम घुसिया में हिन्दू- मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में क्षेत्र भर में प्रसिद्ध जिन्दबाबा स्थल पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ दिन शुक्रवार को किया गया था।जिन्दबाबा स्थल पर क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं ने आकर मत्था टेका और अपनी अपनी मनौती पूर्ण होने की कामना की।वहीं मेले में दूसरे दिन ग्राम प्रधान गोमती कुशवाहा व उनके प्रतिनिधि विष्णुकांत कुशवाहा एवं अवर अभियंता राजीव रेजा और ब्लाक के कर्मचारियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये।मेला प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।जहां देर शाम तक लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। मेले की समूची व्यवस्था में राहुल कुशवाहा, मकबूल खा, रामनरेश कुशवाहा, रामजीवन महाराज, अमजद खां, सेवाराम कुशवाहा, मकसूद, अभिषेक अग्रवाल, जगवेन्द्र यादव, संजय, विजय कुमार, गब्बर मेम्बर, संजीव यादव, भंवरपाल, संजय कुशवाहा आदि लगे रहे। विदित हो कि उक्त मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है और हिन्दू- मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग इस मेले के आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी