जालौन
नवीन गल्ला मंडी जालौन में रातों-रात काटे जा रहे हरे पेड़.?
सूखे पेड़ों के काटने के टेंडर की आड़ में रातों-रात हरे पेड़ काटकर किए गायब

रात में हरे लिप्टस के पेड काटने का वीडियो हुआ शोसल मीडिया में वायरल। सुबह जब इस संबंध में मंडी सचिव बीरेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो झूठा। नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया के तहत जारी शासनादेश के मुताबिक काटे जा रहे हैं सूखे पेड़। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर रातों-रात हरे पेड़ काटकर कौन ले गया और गल्ला मंडी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।