ग्रेटर नोएडा के दादरी नई आबादी के निवासी जाविद सिद्दकी को दबंग लड़कों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया…….दबंगों ने जाविद के पेट में और बाजू में चाकू मारकर घायल कर दिया है…….जिससे जाविद की हालात गंभीर है जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है……….सूचना पर पहुंची दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है…..पुरानी रंजिश में युवक जाविद पर हमला होना बताया जा रहा है
बाइट- अफसर, घायल युवक का चाचा