जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू कर दी गई हैं। नवरात्र के पहले दिन जीएसटी कम होने से कारोबार में उछाल आने की संभावना है। दरें कम करने से ग्राहकों को फायदा होगा। इससे सामान की बिक्री अधिक होगी। सरकार की घोषणा होने के बाद शाहजहांपुर में तमाम लोगों ने कार, बाइक, इलेक्ट्रानिक उत्पाद समेत कई प्रोडक्ट बुक करा लिए थे, लेकिन डिलीवरी नवरात्र के शुभ मौके पर लेंगे।
सात से 15 हजार रुपये का मिलेगा फायदा
सुमित्रा हीरो एजेंसी के एमडी अनुज कपूर ने बताया कि जीएसटी के नए स्लैब पर बाइक पर आठ हजार से 15 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा होगा। जीएसटी में कमी के कारण लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी। एक लाख की बाइक पर दस हजार और 70 हजार की बाइक पर करीब सात हजार का लाभ मिलेगा। नवरात्र पर बुकिंग की डिलीवरी लेने ग्राहक आएंगे। हमने पूरी तैयारी कर ली है।
दिवाली तक ग्राहकों को मिलेगा दोहरा लाभ
इलेक्ट्रानिक व्यापारी उमेश पाठक ने कहा कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दी गई है। इससे एक लाख के टीवी पर 10 हजार और 43 इंच टीवी पर करीब पांच हजार का लाभ होगा। वॉशिंग मशीन पर जीएसटी कम नहीं होने से कंपनियों ने दिवाली का ऑफर देते हुए रेट कम किए हैं। ग्राहकों ने पूर्व में ही काफी उपकरण बुक किए थे।

