जंगलों में गुलदार की बढ़ती आबादी से लोगों का जीना मुहाल हो चला है गुलदार आए दिन जंगलों में ग्रामीणों पर हमला करता हुआ अब रिहायशी इलाकों में भीबदाखिल होकर लोगों पर हमला करने से बाज़ नहीं आ रहा है। कॉलोनी के घर के बाहर खड़े युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया चीख-पुकार सुनकर बमुश्किल भाई ने गुलदार के चंगुल से भाई को छुड़ाया लेकिन गुलदार के पंजो व जबड़ो से युवक के जिस्म पर गहरे निशान ज़रूर हो गए हैं।
यूं तो गुलदार की दस्तक से सिर्फ ग्रामीण ही ख़ौफ़ज़दा थे लेकिन अब शहरी लोग भी गुलदार से महफूज़ नही रह गए ।ऐसा ही कुछ हुआ आज सुबह बिजनौर की झील कॉलोनी में जब एक युवक घर के बाहर खड़ा था की इसी दौरान गुलदार ने युवक पर हमला कर दिया हमले के दौरान युवक ने चीख पुकार मचाई तो पीड़ित के भाई ने डंडे के सहारे बमुश्किल गुलदार के चंगुल से अपने भाई को छुड़ाया।हालांकि गुलदार के पंजे व जबड़े से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को घर भेज दिया है।