हमास ने कर दिया IDF पर बड़ा हमला, गाजा में इजरायल के 7 सैनिकों की विस्फोट में मौत

4 Min Read
हमास ने कर दिया IDF पर बड़ा हमला, गाजा में इजरायल के 7 सैनिकों की विस्फोट में मौत

येरुशलम: हमास के आतंकियों ने इजरायली सेना पर बड़ा हमला किया है। यह हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में मंगलवार को एक इजरायली बख्तरबंद वाहन में विस्फोटक लगाकर किया गया। वाहन के उपरकण में विस्फोट होने से 7 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई। इजराइली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गाजा में इजरायली सेना के लिए यह घातक घटना है।

अब तक इजरायल के इतने सैनिकों की मौत

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से लेकर अब तक हमास के साथ शुरू हुए युद्ध में इजराइल के 860 से अधिक सैनिक मारे गए हैं। इजरायली सेना ने बताया कि खान यूनिस इलाके में ही गोलीबारी में मंगलवार को एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया।

हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली

हमास की सैन्य शाखा अल-कासिम ब्रिगेड्स ने एक टेलीग्राम पोस्ट में दावा किया कि उसके लड़ाकों ने दक्षिणी गाजा पट्टी की एक आवासीय इमारत में छिपे इजरायली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। उन्होंने बताया कि दक्षिणी खान यूनिस में किए गए हमले में “यासीन 105” मिसाइल और एक अन्य मिसाइल का इस्तेमाल किया गया, जिससे कई सैनिक मारे गए और कई घायल हुए। इसके बाद मशीनगन से इमारत को निशाना बनाया गया। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमास द्वारा किया गया दावा और बख्तरबंद वाहन में विस्फोट की घटना एक ही हमले से जुड़ी हैं या अलग-अलग घटनाएं हैं।

गाजा में मृतकों की संख्या 56,000 के पार

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल के 21 महीनों के सैन्य अभियान में अब तक 56,077 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में लगातार हो रही सैन्य कार्रवाई ने आम नागरिकों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसमें महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हैं।

पूर्वी यरुशलम में फिलस्तीनी महिला की मौत

फिलस्तीन के स्थानीय अधिकारी मारूफ अल-रिफाई ने बुधवार को बताया कि पूर्वी यरुशलम के शुआफत शरणार्थी शिविर में इजरायली सेना ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान 66 वर्षीय जाहिया ओबेदी को सिर में गोली मार दी गई। इससे उसकी मौत हो गई। महिला का शव इजरायली बल अपने साथ ले गए। वहीं इजरायली पुलिस का कहना है कि वे एक ऐसी महिला की मौत की जांच कर रहे हैं, जो गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक चेकपोस्ट पर पहुंची थी और बाद में उसकी मौत हो गई। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बलों ने गोलीबारी के बाद ओबेदी के पति और बेटों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें रिहा किया गया या अब भी हिरासत में हैं।

इजरायल के 860 सैनिक शहीद

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक 860 से अधिक इजरायली सैनिक मारे जा चुके हैं। गाजा और पूर्वी येरुशलम में जारी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि संघर्ष अभी समाप्त होने की स्थिति में नहीं है और क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हमास ने इजरायल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version