ब्रेकिंग न्यूज़हमीरपुर
हमीरपुर : फाइनल मैच जीत कर बांदा की टीम ने जीपीएल कप पर किया कब्ज़ा
हमीरपुर में बीते एक महीने से चल रहे जीपीएल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच आगरा और बांदा के बीच खेला गया। जिसमें बांदा की लडखडाती हुई टीम ने आखरी दौर में अपना दम दिखाते हुए फाइनल मैच जीत कर जीपीएल कप आर कब्ज़ा कर लिया।

हमीरपुर में बीते एक महीने से चल रहे जीपीएल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच आगरा और बांदा के बीच खेला गया। जिसमें बांदा की लडखडाती हुई टीम ने आखरी दौर में अपना दम दिखाते हुए फाइनल मैच जीत कर जीपीएल कप आर कब्ज़ा कर लिया।इस दौरान चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख लालाराम ने फाइनल जीती टीम और रनर टीम को टूर्नामेंट कप सहित नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौदहा ब्लॉक क्षेत्र के गुसियारी गाँव में बीते 16 सालों से बड़े स्तर पर किकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता चला आ रहा है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के प्रयास किया जाता रहा है।इस टूर्नामेंट में कई जिलों की टीमें भाग लेती हैं फाइनल जीतने वाली टीम को 41 हज़ार रूपये व रनर टीम को 21 हज़ार रूपये के इनाम के साथ ही कप भी दिया जाता है।आज का फाइनल मैच आगरा और बांदा जिले के हथौड़ा के बीच खेला गया जिसमें आगरा टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और मात्र 64 रन बनाकर आउट हो गई।जवाब में 65 रनो का लक्ष्य लेकर उतरी हथौड़ा टीम ने भी आगरा की तर्ज पर बल्लेबाजी की और बिना खाता खोले अपने दो विकेट खो दिए।लेकिन आखरी दौर में मैच ने रोमांचक मोड़ लिया और फाइनल मुकाबले में हथौड़ा ने 3 विकेट से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया।क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले गाँव के प्रधान असरार अहमद ने कहा की उनके गाँव में बीते 16 सालों से क्रिकेट टूर्नामेंट होता चला आ रहा है। जिसमें कई जिलों की टीमें भाग लेती हैं।यह सब कुछ इसलिए किया जाता है कि पढ़ाई के साथ ही युवाओं का खेलों से भी जुड़ाव हो और गावों से भी अच्छे खिलाड़ी निकलें जो प्रदेश या देश के लिए खेल सकें।आयोजक असरार अहमद ने कहा की उनके गाँव में स्टेडियम नहीं है।टेम्परेरी ग्राउंड तैयार किया जाता है जिसमें टूर्नामेंट होता है,जिसके चलते उन्होंने शासन प्रशासन से एक स्टेडियम की मांग की है।