
अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर फेंककर चले गए है लाश, पुलिस मौके में पहचान व जांच में जुटी, युवक की नही हो सकी है अभी तक पहचान, फोरेंसिक टीम भी जांच करने में जुटी, धारदार हथियार से युवक की गई है निर्मम हत्या, बोरे में मिली लाश की सूचना पर लोगों की लगी भीड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा घाट मुहल्ले का मामला।