हमीरपुर जनपद की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में वर्ष भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में नगर पालिका हमीरपुर द्वारा निर्मित जजी आवास के सामने इंटरलॉकिंग से फुटपाथ एवं सौंदर्यीकरण कार्य “अटल पथ ” का आज लोकार्पण।जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान व पूजा पाठ के साथ संपन्न किया गया।आपको बता दें की हमीरपुर जिले के 200 वर्ष पूरे होने के बाद जिले में पूरे एक वर्ष तक कार्यक्रम आयोजित होंगे,तो उसी क्रम में जिलाधिकारी ने यमुना नदी के किनारे परंपरागत ढंग से यमुना आरती के पश्चात बटन दबाकर अटल पथ का लोकार्पण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अटल पथ हमीरपुर शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाएगा ।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा अटल पथ परिसर में सजावटी वृक्षों को रोपित किया।इसके साथ ही यहां पर सेल्फी प्वाइंट ,फाउंटेन सहित अन्य सजावटी कार्य कराए गए हैं।
हमीरपुर जनपद की स्थापना के 200 वर्ष हुए पूर्ण

Highlights
- हमीरपुर जनपद की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में वर्ष भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में नगर पालिका हमीरपुर द्वारा निर्मित जजी आवास के सामने इंटरलॉकिंग से फुटपाथ एवं सौंदर्यीकरण कार्य "अटल पथ " का आज लोकार्पण।
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment