हमीरपुर
हमीरपुर: खाद के लिए परेसान किसान
रबी की फसल की बुवाई का समय गुजर रहा है जिसके लिए नगर समेत क्षेत्र के किसानों में डीएपी खाद की मारामारी चल रही है।

खाद वितरण की खिड़कियां खुलते ही किसानों में खाद पाने को लेकर धक्का मुक्की शुरू हो गई जिनमें लाइन में लगी महिला किसानों को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा जिसमे कुछ महिलाएं चुटहिल भी हो गई। यहां तक जो बुजुर्ग किसान लाइन में खड़े नही हो सकते उन्होंने अपने छोटे छोटे पढ़ाई करने वाले बच्चों को लाइन में खड़ा कर दिया ताकि उन्हें खाद मिले तो वह फसल की बुआई कर सकें मगर पर्याप्त खाद उपलब्ध न होने के कारण सैकड़ों किसान समितियों से मायूस होकर लौट गए। खाद वितरण के दौरान कुछ किसानों ने केंद्र प्रभारी पर काला बाजारी व सुविधा शुल्क देने वालों को अंदर बुलाकर खाद देने का भी आरोप लगाया। सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध न होने से किसानों की संख्या के सामने भेजी जाने वाली खाद उनके लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है जिसके लिए किसान संघर्षरत हैं। मगर खाद के लिए हो रही धक्का मुक्की के दौरान पुलिस नदारत रही और किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।