
मामला राठ कोतवाली कस्बे के पहाड़ी वीर गांव का है जहां रहने वाले नंदकिशोर के तीन बच्चे है, 8 वर्षीय अंशिका, 6 वर्षीय अर्तिका और 12 वर्षीय अभिषेक है , वो खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। कल शाम करीब 5 बजे उसके बच्चें छत पर पढ़ाई कर रहे ,इसी दौरान उसकी 6 वर्षीय पुत्री अर्तिका स्कूल का होमवर्क करने के लिए कटर से पेंसिल छील रही थी। वो कटर को मुंह मे फसा कर पेंसिल छिलने लगी, पेंसिल का छिलका उसके गले में फंस गया। छिलका फसने उसकी पुत्री तड़पने लगी। आनन-फानन में उसे सीएचसी राठ ले जाया गया। जहां डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतक माशूम गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी