ब्रेकिंग न्यूज़हमीरपुर
हमीरपुर:आर्यावर्त बैंक की शटर के ताले तोड़कर नकाबपोश घुसा बैंक के अंदर
हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आर्यावर्त बैंक में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी के इरादे से बैंक के ताले टूटे,जिसके बाद शटर के ताले काटते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आर्यावर्त बैंक में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी के इरादे से बैंक के ताले टूटे,जिसके बाद शटर के ताले काटते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।यह पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के धनोरी गांव स्थित आर्यावर्त बैंक का है जहां पर बीते मंगलवार को बैंक के कर्मचारियों ने कोई भी लेनदेन सम्बधी कार्य नही किया था जिसकी वजह से बदमासों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। बैंक के अंदर घुसकर चोर ने सीसीटीवी कैमरे का DVR बंद करके कटर से शाखा प्रबंधक का कैबिन भी काटा, इस मामले की सूचना बैंक के रीजनल मैनेजर और राठ कोतवाली की पुलिस को दी गई जिस पर बैंक पर जाकर घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई।