हमीरपुर
हमीरपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर बैंक प्रबंधक ने हड़पे सात लाख
हमीरपुर की मौदहा तहसील दिवस पर नौकरी लगवाने के नाम पर बैंक प्रबंधक द्वारा ठगी करने की शिकायत की है

हमीरपुर की मौदहा तहसील दिवस पर नौकरी लगवाने के नाम पर बैंक प्रबंधक द्वारा ठगी करने की शिकायत की है….वहीं पीड़ित ने बताया की 7 वर्ष गुजर गए मगर न तो नौकरी है और न ही पैसे मिले….वहीं रुपये मांगने पर आरोपी धमकी दे रहा है….. पूरा मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे का है ….जहां पर नौकरी लगवाने के एवज पर दो युवकों से सात लाख़ की ठगी कर ली गई…. पीड़ित गोविंदा और अरविंद ने तहसील में अपर जिलाधिकारी के समाधान दिवस पर लिखित शिकायत करते हुए बताया की कस्बे के ही भरत लाल सोनकर जो कानपुर में बैंक ऑफ इंडिया की शुक्लागंज शाखा में प्रबंधक पद पर तैनात है ….साथ ही राजेन्द्र ने दोनो युवकों से 7 लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर 2015 में लिए थे …मगर लगातार कहने के बाद भी आज तक नौकरी नही दिलाई और जब अब रुपये वापस मांग रहे हैं…..तो धमकी दी जा रही है…वहीं पीड़ितों की शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है….