ब्रेकिंग न्यूज़हमीरपुर
हमीरपुर:शिक्षण संस्थानों के पास खुले शराब के ठेकों का विरोध,उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर में सरकार के निर्देश के विपरीत काम कर रहे आबकारी विभाग के अधीनस्थों की अनदेखी के चलते शिक्षण संस्थानों से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मादक तथा नशीले पदार्थों की बिक्री से आहत होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर ईकाई ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त दुकानों को वहां से हटवाए जाने की मांग की है।

हमीरपुर में सरकार के निर्देश के विपरीत काम कर रहे आबकारी विभाग के अधीनस्थों की अनदेखी के चलते शिक्षण संस्थानों से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मादक तथा नशीले पदार्थों की बिक्री से आहत होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर ईकाई ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त दुकानों को वहां से हटवाए जाने की मांग की है।साथ ही मानक विहीन बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कोचिंग सेंटरों पर लगाम लगाने की बात भी कही है।बताते चलें कि सरकार के निर्देशानुसार किसी भी शिक्षण संस्थान के सौ मीटर के आसपास किसी तरह के मादक पदार्थों की बिक्री को अवैध माना जाएगा।लेकिन इन सब के विपरीत नगर में स्थापित कोचिंग संस्थान सहित अन्य शिक्षण संस्थानों से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित देशी, विदेशी शराब की दुकानों सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते खुलेआम की जाती है और वहाँ से गुजरने वाली छात्र छात्राओं से शराबी अभद्रता करते हैं,जिससे आहत होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मौदहा ईकाई ने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए इन मादक पदार्थों की दुकानों को अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने की मांग की है और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया….तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन भी करेंगे।